मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad Plane Crash : ब्रिटिश दंपति की आखिरी पोस्ट' 'भारत अद्भुत है' – फिर हुआ दर्दनाक अंत

विमान दुर्घटना : हादसे से पहले ब्रिटिश दंपति ने वीडियो पोस्ट में भारत दौरे पर जताई थी खुशी
Advertisement

अहमदाबाद, 15 जून (भाषा)

Ahmedabad Plane Crash : ब्रिटिश समलैंगिक दंपति फिओंगल ग्रीनलॉ-मीक अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन जाने वाले एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम ‘‘खुशी-खुशी, शांति के साथ वापस जा रहे हैं”।

Advertisement

फिओंगल के सोशल मीडिया मंच से 12 जून को साझा किया गया यह उनका अंतिम पोस्ट था। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद बोइंग 787-8 (एअर इंडिया की उड़ान एआई171)एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दंपति समेत 241 अन्य लोगों की भी जान चली गयी थी। फिओंगल अपने पति जेमी मीक के साथ यात्रा कर रहे थे और यह दंपति की अंतिम यात्रा साबित हुई।

वीडियो में खुश दंपति कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘‘हम हवाई अड्डे पर हैं, बस विमान में सवार हो रहे हैं। अलविदा भारत।'' इसी पोस्ट में दंपति खुश होकर मजाक करते हैं और फिओंगल हंसते हुए कहते हैं, ‘‘अपने साथी के साथ अपना धैर्य मत खोना। खुशी-खुशी, खुशी-खुशी, शांति से वापस जा रहे हैं।''

दुर्घटना से एक दिन पहले रिकॉर्ड किए गए एक अन्य वीडियो में फिओंगल ने भारत में अपने प्रवास और देश में बिताई गई अपनी आखिरी रात के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत में हमारी आखिरी रात है और जो हुआ वह काफी शानदार रहा है। हम इन सभी अनुभवों को एक कड़ी में जोड़कर पूरी यात्रा के बारे में एक ब्लॉग बनाने जा रहे हैं।''

हालांकि, इस हादसे की वजह से उनकी मंशा अब कभी पूरी नहीं होगी। जेमी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को आध्यात्मिक व्यक्ति, योग शिक्षक, वेलनेसफाउंड्री में निदेशक और कार्यक्रमों के प्रमुख बताया था। इसमें उन्हें फिओंगल के पति और उनके कुत्ते फेयरफैक्स के पिता के रूप में भी वर्णित किया गया था।

फिओंगल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को एक फैशन डिजाइनर और आध्यात्मिक सलाहकार बताया था। ब्रिटिश उच्चायोग ने दंपति के बारे में ब्योरा साझा करने से इनकार कर दिया तथा यह भी नहीं बताया कि क्या उनके परिवार के सदस्य डीएनए नमूने देने के लिए भारत आये हैं। ‘पीटीआई-भाषा' द्वारा इस संबंध में पूछने पर ब्रिटिश उच्चायोग ने जवाब दिया कि वह व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करता है।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad London plane crashAir India Plane CrashAviation MinisterDGCAplane crashPM Narendra ModiPresident Draupadi Murmuuttar Pradeshअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाविमान क्रैश