Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash : ब्लैक बॉक्स खोलेगा रहस्य! अहमदाबाद हादसे की गुत्थी सुलझाने में जुटी AAIB

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स की एएआईबी कर रहा है जांच : नायडू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पुणे, 24 जून (भाषा)

Ahmedabad Plane Crash : नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि गत 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इसकी जांच कर रहा है। नायडू ने ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजे जाने संबंधी अटकलों को खारिज कर दिया।

Advertisement

गत 12 जून को लंदन के लिए रवाना होने वाला एअर इंडिया का विमान दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत 270 लोगों की मौत हो गई थी। एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स 13 जून को घटनास्थल से बरामद किया गया था।

ब्लैक बॉक्स एक छोटा उपकरण होता है जो उड़ान के दौरान विमान के बारे में जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह विमान दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है। हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजे जाने संबंधी कुछ खबरों के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा, ‘‘ये सब अटकलें हैं। ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और वर्तमान में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इसकी जांच कर रहा है।''

ब्लैक बॉक्स का डेटा कब तक प्राप्त होने की उम्मीद है, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही तकनीकी मामला है। नायडू यहां ‘हेलीकॉप्टर एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट 2025' से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन फिक्की और नागर विमानन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया है।

सरकार ने विमान हादसे के बाद कहा था कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है और जांच सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। नायडू ने पहले कहा था, ‘‘ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने से विमान दुर्घटना से कुछ क्षण पहले क्या हुआ था, इसकी गहन जानकारी मिल सकेगी।''

Advertisement
×