Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया की उड़ानों को लगा ब्रेक, 6 दिन में 15% इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें
मुंबई, 19 जून (भाषा)
Ahmedabad Plane Crash : एअर इंडिया ने रखरखाव और तकनीकी समस्याओं सहित विभिन्न कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं। विमानन कंपनी ने बताया कि इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद रद्द कर दी गईं। एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मिड-जुलाई तक 15% कटौती का ऐलान किया है, जो मुख्य रूप से वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट पर लागू होगी। बता दें कि यह फैसला 12 जून को हुए अहमदाबाद में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने और सुरक्षा उपायों के चलते लिया गया है।
एअर इंडिया ने बताया कि उसे 18 जून की टोरंटो-दिल्ली उड़ान एआई188 रखरखाव तथा चालक दल की ड्यूटी समय सीमा विनियामक मानदंडों से अधिक होने की वजह से रद्द करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि जो यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे, उन्हें उड़ान रद्द होने के बाद नीचे उतार दिया गया। एअर इंडिया ने बताया कि इसके अलावा 18 जून 2025 को दुबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई996 को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया।
यात्रियों को विमान में सवार होने के बाद उतार दिया गया। विमानन कंपनी ने कहा कि दिल्ली से बाली जाने वाली उड़ान संख्या एआई2145 को रद्द कर दिया गया, क्योंकि गंतव्य बाली के निकट ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण इसे बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी। विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस उतरा और सभी यात्रियों को उतार लिया गया।
एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को यथाशीघ्र उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को पूर्ण धन वापसी और निःशुल्क यात्रा पुनर्निर्धारण की भी पेशकश की गई है। एअर इंडिया ने कहा कि उसे बोइंग 787 बेड़े की कड़ी जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और खराब मौसम के कारण (उड़ान परिचालन में) कुछ व्यवधान की आशंका है।
अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) जा रही उड़ान एआई171 के 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बोइंग 787 बेड़े की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से एअर इंडिया ने 12 जून से 17 जून के बीच बोइंग 787 से संचालित होने वाली 66 उड़ानें रद्द की हैं। तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए कई उड़ानें रद्द या विलंबित की गई हैं।
एयरलाइन ने सफाई देते हुए कहा, "यह फैसला "ऑपरेशनल स्थिरता, बेहतर सेफ्टी और यात्रियों की असुविधा को कम करने" के लिए लिया गया है. बीते छह दिनों में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में कई तरह की बाधाएं आईं, जिसके चलते कुल 83 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।" आए दिन एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।