मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे में DNA परीक्षण के बाद 32 मृतकों की शिनाख्त हुई

अहमदाबाद, 15 जून (भाषा) Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 32 लोगों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के जरिए कर ली गई है और अब तक 12 परिवारों ने शवों के संबंध में दावा किया है।...
Advertisement
अहमदाबाद, 15 जून (भाषा)
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 32 लोगों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के जरिए कर ली गई है और अब तक 12 परिवारों ने शवों के संबंध में दावा किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉक्टर रजनीश पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी शवों की शिनाख्त की गई है उनका संबंध गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों से था। चूंकि अधिकांश शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए अधिकारी इस भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण करा रहे हैं।
सरकारी बी जे मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर पटेल ने कहा, ‘‘अब तक 31 डीएनए नमूने मेल खा चुके हैं और 12 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। ये लोग उदयपुर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अहमदाबाद और बोटाद जिलों से ताल्लुक रखते थे।''
अधिकारियों ने पहले बताया था कि पीड़ित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए 230 टीम गठित की गई हैं। लंदन जाने वाले विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे जिनमें से 241 की मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी भी शामिल हैं। वहीं, एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।
Advertisement
Tags :
Ahmedabad plane crashHindi Newsplane accidentplane crash deadअहमदाबाद विमान हादसाविमान हादसाविमान हादसा मृतकहिंदी समाचार