मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad Plane Crash : DNA परीक्षण से हुई 251 पीड़ितों की पहचान, 245 शव परिजन को गए सौंपे

डीएनए नमूने मिलान की प्रक्रिया बहुत संवेदनशील है और इसमें कानूनी प्रोटोकॉल शामिल हैं
Advertisement

अहमदाबाद, 22 जून (भाषा)

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में 12 जून को हुई विमान दुर्घटना के 251 पीड़ितों की पहचान अब तक डीएनए परीक्षण के माध्यम से की जा चुकी है। इनमें से 245 शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

Advertisement

लंदन जा रहा विमान उस दिन अपराह्न 1.39 बजे अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणी नगर में एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 विमान में सवार थे। एक यात्री बच गया था। अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण करा रहे हैं, क्योंकि विमान में आग लगने के कारण कई शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकी।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि डीएनए परीक्षणों के माध्यम से कुल 251 पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। 245 शव परिजन को सौंप दिए गए हैं, जिनमें 176 भारतीय, 49 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई तथा 12 गैर-यात्री शामिल हैं। 70 पीड़ित अहमदाबाद से, 24 वडोदरा से, 26 आणंद से और 11 खेड़ा से हैं। जोशी ने बताया कि अब तक पहचाने गए कुछ पीड़ित राजस्थान, मणिपुर, नगालैंड, महाराष्ट्र, दीव और बिहार से थे।

चूंकि डीएनए नमूने मिलान की प्रक्रिया बहुत संवेदनशील है और इसमें कानूनी प्रोटोकॉल शामिल हैं। इसलिए इसे गंभीरता और तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और संबंधित संस्थान, स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य और राज्य सरकार के अन्य विभाग और विभिन्न एजेंसियां ​​पार्थिव अवशेषों को परिजनों को सौंपने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad plane crashAir India Plane CrashDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDGCAGujarat Health DepartmentHindi Newslatest newsplane crashPM Narendra Modiअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसादैनिक ट्रिब्यून न्यूजविमान क्रैशहिंदी न्यूजहिंदी समाचार