Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ahmedabad Hotel Fire : अहमदाबाद के एक होटल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, सटीक कार्रवाई ने बचाई कई जिंदगियां

अहमदाबाद के होटल में आग लगने के बाद 35 लोगों को बचाया गया; कोई हताहत नहीं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Ahmedabad Hotel Fire : शहर के एक व्यावसायिक परिसर स्थित एक होटल में शुक्रवार को आग लगने के बाद 35 लोगों को बचाया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

थलतेज अग्निशमन केंद्र के अधिकारी प्रवीणसिंह सोलंकी ने बताया कि सोला क्षेत्र में साइंस सिटी रोड के पास परिश्रम एलिगेंस वाणिज्यिक परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित होटल ‘सिटीजन इन' में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।

Advertisement

अधिकारी के अनुसार, अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एएफईएस) ने घटनास्थल पर आठ से नौ दमकल गाड़ियां भेजीं। दमकलकर्मियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर और सीढ़ियों का इस्तेमाल करके इमारत से कम से कम 35 लोगों को बचाया। सोलंकी ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आग होटल के रसोई में लगी, जहां एक रेफ्रिजरेटर, गैस स्टोव और एक सिलेंडर रखा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान निवासी होटल प्रबंधक अनिल पटेल आग लगने के बाद कथित तौर पर घटनास्थल से फरार हो गया।

Advertisement
×