अहमदाबाद हादसा : हवाई अड्डा परिसर में ले जाया गया विमान का मलबा
अहमदाबाद, 22 जून (एजेंसी) अहमदाबाद में 12 जून को मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे को गुजरात पुलिस ने हवाई अड्डा परिसर में ले जाना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया...
Advertisement
अहमदाबाद, 22 जून (एजेंसी)
अहमदाबाद में 12 जून को मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे को गुजरात पुलिस ने हवाई अड्डा परिसर में ले जाना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मलबे को दुर्घटनास्थल से गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड की इमारत में ले जाया जा रहा है, जो हवाई अड्डे के परिसर में है। मलबे को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की निगरानी में रखा जाएगा। पूरे मलबे को शिफ्ट करने में 48 से 72 घंटे लगेंगे। मलबा एएआईबी के कब्जे में रहेगा, जो दुर्घटना की जांच कर रहा है। एएआईबी के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रहा है।
Advertisement
Advertisement
×