मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ahmedabad Accident : कांग्रेस ने गृह मंत्री शाह पर दिया विवादित बयान, भाजपा ने कहा- जनता के दर्द से खेलना शर्मनाक

अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर कांग्रेस की शाह पर टिप्पणी ‘शर्मनाक' : भाजपा
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा)

Ahmedabad Accident : सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई कथित टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे ‘शर्मनाक' करार दिया। पार्टी ने कहा कि विपक्षी दल ने अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर उस समय राजनीति शुरू की जब देश पीड़ितों की मौत पर शोक मना रहा है।

Advertisement

भाजपा की यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद में शाह की टिप्पणी को ‘‘असंवेदनशील'' करार दिये जाने के बाद आई है। कांग्रेस ने कहा था कि ‘‘केंद्रीय गृहमंत्री ‘‘किस्मत पर भाषण और कंधे उचकाने''के बजाय कम से कम जवाबदेही का वादा तो कर सकते थे।

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शाह की टिप्पणी का एक संक्षिप्त क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस की बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करतेक हुए ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘जब पूरा देश एअर इंडिया दुर्घटना में मारे गए लोगों की मौत पर शोक मना रहा है, तब कांग्रेस राजनीति शुरू कर रही है।''

उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह के सात मिनट 11 सेकंड के वीडियो में, कांग्रेस ने फर्जी खबर फैलाने के लिए 11 सेकंड का क्लिप साझा किया... शर्मनाक है कि एकजुटता पर राजनीति हावी हो गई।'' भंडारी ने कहा कि तथ्य यह है कि गृह मंत्री ने कहा था, ‘‘हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।''

उन्होंने कहा कि शाह ने कहा था कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा आपदा प्रबंधन प्रणाली की सतर्कता का परीक्षण किया जाएगा। अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए बृहस्पतिवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ क्षण बाद ही एअर इंडिया का विमान एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चालक दल सहित सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई।

Advertisement
Tags :
Ahmedabad accidentAhmedabad London plane crashAir India Plane CrashAmit ShahAviation MinisterDGCAPawan Kheraplane crashPM Narendra ModiPradeep BhandariPresident Draupadi Murmuuttar Pradeshअहमदाबाद लंदन विमान हादसाअहमदाबाद हादसाएयर इंडिया विमान हादसाकांग्रेसभाजपाविमान क्रैश