Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तरनतारन हत्याकांड में AGTF की बड़ी कामयाबी, दूसरा आरोपी अर्शदीप भी पुलिस जाल में फंसा

अब तक दो आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गिरफ्त में आया आरोपी। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @DGPPunjabPolice
Advertisement

Jagdeep murder case: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरनतारन पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में तरनतारन हत्या कांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, निवासी गांव बठ, जिला तरतारन के रूप में हुई है।

मार्च 2025 में तरनतारन के गुरुद्वारा श्रीदरबार साहिब के पास दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे और जगदीप सिंह उर्फ जगदीप मोल्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस गोलीबारी में जगदीप की मौके पर मौत हो गई थी और आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।

Advertisement

पकड़ा जा चुका मास्टरमाइंड राहुल सिंह

इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल सिंह पहले ही एजीटीएफ की गिरफ्त में आ चुका है। राहुल पर हत्या की साजिश रचने और हमले को अंजाम दिलाने के आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक, अर्शदीप की गिरफ्तारी के बाद वारदात में शामिल गैंगस्टर नेटवर्क की कड़ियां और साफ हो रही हैं।

आगे की कार्रवाई जारी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि यह गिरफ्तारी गैंगस्टर गतिविधियों की कमर तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और बाकी फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Advertisement
×