ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Agriculture Reform किसानों के लिए बदलाव की रफ्तार अब और तेज़ होगी : मोदी

नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी) Agriculture Reform प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर किसानों के लिए समर्पित एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि सरकार की कोशिशों ने खेती को बदला है, और...
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)

Agriculture Reform प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर किसानों के लिए समर्पित एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि सरकार की कोशिशों ने खेती को बदला है, और अब यह परिवर्तन और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

Advertisement

मोदी ने लिखा कि हमारे अन्नदाता सिर्फ फसल नहीं उगाते, वे भारत की उम्मीदें बोते हैं। उन्हें सशक्त बनाना हमारा धर्म है। पिछले 11 वर्षों में हमने जो किया, वह शुरुआत थी—अब रफ्तार और बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सिंचाई योजनाएं, ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ जैसी आर्थिक मदद और ‘फसल बीमा योजना’ जैसे कदमों ने किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद दी है।

मोदी ने खासतौर पर ज़ोर दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में निरंतर वृद्धि ने किसानों की आय में स्थायित्व लाया है, जिससे अब उन्हें अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलने लगा है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कभी किसान छोटे खर्चों के लिए कर्ज़ में डूब जाते थे, लेकिन बीते 11 वर्षों में योजनाबद्ध ढंग से उनकी ज़रूरतों को समझा गया और समाधान खोजे गए।

यह संदेश मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आया है। प्रधानमंत्री 9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने वाले पहले नेता बने थे। ऐसे में यह बयान सिर्फ उपलब्धियों की सूची नहीं, बल्कि आगामी संकल्पों की झलक है।

Advertisement
Tags :
Agriculture ReformFarmer WelfareMSP BenefitMSP लाभNarendra ModiPM Kisan Schemeकिसान कल्याण Tags: Farmer Policyकिसान नीतिकृषि सुधारनरेंद्र मोदीपीएम किसान योजना