मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Agneepath Scheme ‘इंडिया' सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना को रद्द कर देगा : राहुल गांधी

बख्तियारपुर (बिहार), 27 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (‘इंडिया') सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर...
पटना के खुसरूपुर में लोकसभा चुनाव के लिए एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और भारत गठबंधन (कांग्रेस) के उम्मीदवार अंशुल अविजीत। -पीटीआई
Advertisement

बख्तियारपुर (बिहार), 27 मई (भाषा)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (‘इंडिया') सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित कर रहे राहुल ने दोहराया कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है। उन्होंने कहा कि जब ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके तहत सेना के लिए युवा सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए करने का प्रावधान है। चार वर्षीय अनुबंध पूरा होने पर 75 फीसदी युवा सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा शेष 25 फीसदी को ही आगे रखा जाएगा।

Advertisement

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर ‘इंडिया' गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा तोजुलाई से हर माह महिलाओं के खाते में 8500 रुपये जमा किए जाएंगे। इससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा।प्रधानमंत्री के ‘परमात्मा द्वारा भेजे जाने' संबंधी कथित बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चार जून के बाद अगर भ्रष्टाचार के बारे में प्रवर्तन निदेशालय मोदी से सवाल करेगा तो वह कहेंगे, ‘ मैं कुछ नहीं जानता...., मुझे परमात्मा ने भेजा था।'

Advertisement
Show comments