धमकी के बाद दिलजीत की पोस्ट आई सामने, कहा- मेरे मन में सभी के लिए प्यार, लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं...
पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कहा कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके मन में सभी के लिए सिर्फ प्रेम है। अभिनेता ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक संगीत कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने उस कार्यक्रम का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा प्यार की बातें करनी चाहिए। दिलजीत ने वीडियो में कहा कि हमेशा प्यार की बातें करते रहो। मेरे लिए यह धरती एक है। मेरे गुरु कहते हैं-‘इक ओंकार', यानी सब एक हैं। यह धरती भी एक है, और मैं इसी मिट्टी से जन्मा हूं। मैं इसी धरती की संतान हूं और एक दिन इसी में लौट जाऊंगा।
मेरे मन में सभी के लिए प्रेम है- चाहे कोई मुझसे जलता हो या मुझे ट्रोल करता हो। मैं हमेशा प्यार का संदेश फैलाता रहूंगा। मैंने हमेशा यही किया है और आगे भी करता रहूंगा। लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। दिलजीत ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं-‘हमने यह चीज मांगी और भगवान ने हमें दे दी।' और सच में, उन्हें वह चीज मिल भी जाती है।
मैं यह देखकर हैरान होता हूं कि लोग इतना जताते क्यों हैं... सच्चे दिल से बस सोचना चाहिए। बाकी सब भगवान खुद कर देता है। जो चाहत है, उसे दिल में रखना चाहिए, शब्दों में नहीं। अमेरिका में वकील गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा स्थापित ‘सिख्स फॉर जस्टिस' संगठन ने मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में एक नवंबर को होने वाले दिलजीत के ‘कॉन्सर्ट' से पहले उन्हें धमकी दी थी।
उस धमकी के बाद गायक की यह पोस्ट सामने आई है। संगठन ने अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति 17” में अभिनेता की उपस्थिति की आलोचना की थी, जहां दिलजीत ने सिनेमा के दिग्गज कलाकार के पैर छुए थे।
दिलजीत अपने “ऑरा” टूर के तहत ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में प्रस्तुति दे रहे हैं। मेलबर्न के एएएमआई पार्क में कार्यक्रम के बाद वह पांच नवंबर को एडिलेड और 9 नवंबर को पर्थ में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
