2026 के विस चुनाव के बाद भाजपा को निरुद्ध केंद्र भेजेंगे : अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी' पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी बंगालियों को निरुद्ध केंद्र में भेजना चाहती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के बंगाल...
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी' पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी बंगालियों को निरुद्ध केंद्र में भेजना चाहती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को चुनावी तौर पर निरुद्ध केंद्र में भेज दिया जाएगा और राज्य से उसका सफाया हो जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने यहां तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को संबोधित किया। भाजपा को बांग्ला-विरोधी पार्टी बताते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार बंगालियों को उनकी मातृभाषा बोलने के कारण निशाना बनाती रही है। उन्होंने पूछा कि ‘हम बांग्ला भाषा बोलते हैं, सिर्फ इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के बांग्ला भाषा पर लगातार हमलों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? यह उनका असली रंग दिखाता है।' बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद मौजूदा सत्र के दौरान संसद में बांग्ला में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा ने 77 सीटें जीती थीं। 2026 में हम उनकी संख्या और कम कर देंगे और चुनावी रूप से उनका सफाया कर देंगे। डायमंड हार्बर से मैंने कहा था कि वे 50 सीट से नीचे सिमट जाएंगे। मेरे शब्दों पर गौर करिएगा क्योंकि ऐसा ही होगा। डायमंड हार्बर के सांसद ने दावा किया कि वह भविष्यवाणियों पर नहीं, बल्कि लोगों की आवाज पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले वे जय श्री राम कहते थे, अब वे जय मां दुर्गा, जय मां काली कह रहे हैं। 10 महीनों में वे जय बांग्ला कहना शुरू कर देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा को सबसे पहले ‘बांग्ला-विरोधी' (बंगाल विरोधी) बताने का श्रेय दिया।
Advertisement
Advertisement