1984 के दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी के ऐलान के बाद CM सैनी ने नाडा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका
Jobs for riot victims: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में वर्ष 1984 के सिख दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी देने का ऐलान करने के बाद गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने सिख दंगा पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि सिख विरोधी दंगों के दोषियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सजा दिलाने का काम किया है। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था होने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस को मुद्दा विहीन बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है। इस संबंध में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का प्रस्ताव पूरी विधान सभा ने सर्वसम्मति से पास किया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारे में शीश नवाया और प्रदेश की सुख शांति के लिए अरदास की। इसके साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कृपाण भेंट की गई। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल विधानसभा सत्र का समापन हुआ है। सत्र के दौरान विपक्ष के साथियों ने जो मुद्दे उठाए थे उनका उचित जवाब उन्हें दिया गया है।
नाडा साहिब में माथा टेकने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि श्रद्धा एवं आदर भाव के साथ गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब जी के दर्शन सदैव अलौकिक होते हैं। आज पंचकूला स्थित इस ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में संगत के साथ माथा टेका एवं पवित्र दिव्यता का अनुभव किया। सच्चे पातशाह वाहेगुरु जी की कृपा समस्त देश-प्रदेशवासियों पर बनी रहे एवं सभी का भला हो ऐसी अरदास की। इस अवसर पर आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त 'सरोपा' मेरे लिए अत्यंत पावन एवं ऊर्जादायी है।