मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

4 दशकों बाद धमाका... एक साथ लौट रहे हैं रजनीकांत और कमल हासन

कमल हसन के साथ काम करना चाहता हूं : रजनीकांत
Advertisement

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने बुधवार को कमल हसन के साथ फिर से एक फिल्म में काम करने की पुष्टि की। लगभग 4 दशक बाद रजनीकांत और हसन किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। रजनीकांत ने चेन्नई हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए यह खबर साझा की।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म का निर्माण हसन के बैनर ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल' और ‘रेड जायंट मूवीज' द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। हालांकि निर्देशक और पटकथा अभी तय नहीं हुई है। रजनीकांत ने कहा कि हम ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल' और ‘रेड जायंट मूवीज' के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है।

Advertisement

कमल और मैं साथ में एक फिल्म करना चाहते हैं। रजनीकांत (74) ने कहा कि अगर हमें कोई कहानी और भूमिका मिलती है, तो हम साथ मिलकर अभिनय करेंगे। अगर यह फिल्म तय हो जाती है, तो यह तमिल सिनेमा के दो दिग्गजों की लगभग 46 साल बाद पर्दे पर बहुप्रतीक्षित वापसी होगी।

रजनीकांत और हसन पिछली बार 1979 में आई फिल्म ‘अलावुद्दीनम अथबुथा विलक्कुम' में साथ दिखाई दिए थे। इससे पहले दोनों दिग्गज कलाका ‘16 वैयाथिनिले' (1977), ‘अवल अप्पादिथन' और ‘निनैथले इनिक्कुम' (1979) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Actor RajinikanthChennai AirportDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKamal Haasanlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments