मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी पहुंचे दारुल उलूम

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम, देवबंद पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस भव्य स्वागत और लोगों द्वारा दिखाए गए स्नेह के...
Advertisement

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम, देवबंद पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस भव्य स्वागत और लोगों द्वारा दिखाए गए स्नेह के लिए आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि भारत-अफगानिस्तान संबंध और मजबूत होंगे। दिल्ली में जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ, उससे निकट भविष्य में ये दौरे और भी ज्यादा हो सकते हैं। हम नये राजनयिक भेजेंगे और मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी काबुल आएंगे।’ मुत्तकी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचे। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम (कुलपति) अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और दारुल उलूम के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Show comments