Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हवा में शानदार करतब के साथ एयरो इंडिया संपन्न

बेंगलुरू, 14 फरवरी (एजेंसी) ‘एयरो इंडिया 2025’ के अंतिम दिन शुक्रवार को दर्शकों को हवाई करतबों का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। सुबह 10.30 बजे से शुरू हुए शो में रूसी विमान एसयू-57 और अमेरिकी एफ-16, हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल)...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बेेंगलुरू में शुक्रवार को एयरो इंडिया के दौरान उड़ान भरते विमान। -प्रेट्र
Advertisement

बेंगलुरू, 14 फरवरी (एजेंसी)

‘एयरो इंडिया 2025’ के अंतिम दिन शुक्रवार को दर्शकों को हवाई करतबों का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। सुबह 10.30 बजे से शुरू हुए शो में रूसी विमान एसयू-57 और अमेरिकी एफ-16, हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) के एलयूएच, एचटीटी-40, एलसीए एमके-1ए और आईजेटी समेत 10 विमानों ने करतब दिखाए। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एसयू-30 एमकेआई और प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (एसकेएटी), राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला (एनएएल) के हंसा और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एफटीबी द्वारा संचालित नौ विमान (एचएडब्ल्यूके) भी प्रदर्शन में शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
×