मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अदिति राव हैदरी व सिद्धार्थ ने मंदिर में की सीक्रेट मैरिज, Instagram पर पोस्ट की तस्वीरें

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (एजेंसी) Aditi Rao Hydari marriage:  अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी और अब दोनों...
फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट @aditiraohydari
Advertisement

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (एजेंसी)

Aditi Rao Hydari marriage:  अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने सोमवार को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी और अब दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में एक 400 साल पुराने मंदिर में बिना शोरशराबे के विवाह किया।

Advertisement

अदिति (37) और सिद्धार्थ (45) ने सोशल मंच ‘इंस्टाग्राम' पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो... अनंत काल तक साथ रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, रोशनी और जादू के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।'

इस जोड़ी ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म 'महा समुद्रम' में साथ में अभिनय किया था। दोनों ने मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषण पहने थे।

अदिति ने जहां सुनहरी साड़ी पहनी थी, वहीं सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी हुई थी। अदिति को हाल में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज़ 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' में देखा गया था, जबकि सिद्धार्थ को आखिरी बार फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था

Advertisement
Tags :
actor siddharthactress aditi rao hydariaditi rao hydariaditi rao hydari marriageHindi Newsअदिति राव हैदरीअदिति राव हैदरी का विवाहअभिनेता सिद्धार्थअभिनेत्री अदिति राव हैदरीहिंदी समाचार