अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (एजेंसी) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी यहां एक अधिसूचना में दी गयी है। इससे पूर्व संसद की विशेषाधिकार समिति ने चौधरी की लोकसभा में की...
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (एजेंसी)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी यहां एक अधिसूचना में दी गयी है।
इससे पूर्व संसद की विशेषाधिकार समिति ने चौधरी की लोकसभा में की गई कुछ टिप्पणियों एवं आचरण को लेकर निचले सदन से किए गए उनके निलंबन को निरस्त करने की सिफारिश संबंधी प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी थी। संसद की विशेषाधिकार समिति ने इस मामले में चौधरी को अपना पक्ष रखने के लिए बुधवार को बुलाया था। एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने कहा कि वह किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहते थे और अगर किसी की भावना आहत हुई हैं तो वे खेद प्रकट करते हैं। सूत्रों ने बताया कि अधीर रंजन चौधरी के अपना पक्ष रखने के बाद समिति ने सदन की कार्यवाही से उनका निलंबन निरस्त करने की सिफारिश संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस मामले पर विशेषाधिकार समिति ने 18 अगस्त को विचार किया था। दरअसल हाल ही में संपन्न संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण के कारण 10 अगस्त को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।

