Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का अडाणी ग्रुप करेगा अधिग्रहण

नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर (एजेंसी) उद्योगपति गौतम अडाणी नीत अडाणी समूह ने अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की। इस अधिग्रहण...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर (एजेंसी)

उद्योगपति गौतम अडाणी नीत अडाणी समूह ने अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की। इस अधिग्रहण के साथ अदाणी सीमेंट वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक 10 करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता हासिल कर लेगा। इससे देश के समग्र बाजार में उसकी हिस्सेदारी में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

Advertisement

अडाणी सीमेंट ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संयुक्त बयान के अनुसार, इसकी ‘स्टेप डाउन’ इकाई ‘अंबुजा अपने वर्तमान प्रवर्तकों तथा कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।’ अडाणी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये परिचालन करती है। अडाणी समूह ने जून में 10,422 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की थी, जिससे देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी की क्षमता 1.4 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ गई। वहीं इसने पिछले वर्ष दिसंबर में सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 5,185 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण पूरा किया था। ओरिएंट सीमेंट और सीके बिड़ला समूह के चेयरमैन सीके बिड़ला ने कहा, ‘सीके बिड़ला समूह उपभोक्ता-केंद्रित, प्रौद्योगिकी-संचालित तथा सेवा-आधारित व्यवसायों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार पूंजी का पुनर्वितरण कर रहा है।

Advertisement

Advertisement
×