अडाणी मामला भाजपा के आरोपों से अमेरिका का इनकार
नयी दिल्ली (एजेंसी) अमेरिका ने शनिवार को भाजपा के इन आरोपों को खारिज किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडाणी पर लक्षित हमलों के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के पीछे अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
अमेरिका ने शनिवार को भाजपा के इन आरोपों को खारिज किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडाणी पर लक्षित हमलों के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के पीछे अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा वित्त पोषित संगठनों और वाशिंगटन की सरकारी संस्थाओं में शामिल तत्वों का हाथ है। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने आरोपों को निराशाजनक बताया और कहा कि अमेरिका सरकार दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता की पैरोकार रही है। भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि अमेरिका की सरकारी संस्थाओं में शामिल तत्वों ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मीडिया पोर्टल ओसीसीआरपी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मिलीभगत की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

