मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन लिखने वाले एड गुरू पीयूष पांडे का निधन

देश के विज्ञापन जगत के दिग्गजों में से एक पीयूष पांडे का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। देश के 2014 के संसदीय चुनावों का लोकप्रिय स्लोगन ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ पांडे ने ही लिखा था। पांडे 1982 में...
Advertisement

देश के विज्ञापन जगत के दिग्गजों में से एक पीयूष पांडे का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। देश के 2014 के संसदीय चुनावों का लोकप्रिय स्लोगन ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ पांडे ने ही लिखा था। पांडे 1982 में ‘ओगिल्वी इंडिया’ से जुड़े और बाद में कंपनी के ‘ग्लोबल क्रिएटिव हेड’ के शीर्ष स्तर तक पहुंचे। उनके द्वारा तैयार किए गए लोकप्रिय विज्ञापन देश की संस्कृति और लोगों की यादों का हिस्सा बन चुके हैं जिनमें कैडबरी का ‘कुछ खास है’, एशियन पेंट्स का ‘हर खुशी में रंग लाए’ और फेविकोल का जोड़ विज्ञापन शामिल हैं। उन्होंने 1980 के दशक में सरकार द्वारा निर्मित लोकप्रिय गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के बोल भी लिखे थे। । पांडे को 2016 में पद्मश्री और 2024 में ‘लंदन इंटरनेशनल अवार्ड्स’ के ‘लेजेंड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। वह 2004 में कान्स लायंस जूरी की अध्यक्षता करने वाले पहले एशियाई भी थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था।

उनकी बहन एवं गायिका इला अरुण ने बताया कि पांडे का निधन शुक्रवार सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ।

Advertisement

Advertisement
Show comments