मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Actress Rini Dispute : अभिनेत्री रीनी पर टूटा मुसीबतों का कहर, आरोपों के बाद अब मिल रही धमकियां

केरल : युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री रीनी ने ऑनलाइन धमकी मिलने का दावा किया
Advertisement

Actress Rini Dispute : केरल की एक प्रतिष्ठित पार्टी के युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली मलयालम अभिनेत्री रीनी ऐन जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस खुलासे के बाद से उन्हें ऑनलाइन तरीके से गंभीर धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिलना जारी रहा तो वह नेता का नाम उजागर करने के लिए मजबूर हो जाएंगी।

रीनी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया था कि एक युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे थे और उन्हें एक होटल में बुलाया था। अभिनेत्री ने हाल ही में एक ऑनलाइन साक्षात्कार दिया था जिसमें उन्होंने पहली बार ये आरोप लगाए थे जिसके बाद पत्रकारों ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि चेतावनी देने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत करने के बावजूद उस नेता का दुर्व्यवहार जारी रहा। बहरहाल, उन्होंने नेता का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया।

Advertisement

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके खुलासे का मकसद मीडिया का ध्यान खींचना नहीं था, बल्कि उस ‘‘अपराधी'' नेता को बेनकाब करना था। रीनी ने कहा कि इस खुलासे को लेकर बुधवार रात को उन्हें ऑनलाइन धमकी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बुधवार रात के बाद से कई महिलाओं ने उनसे संपर्क कर उसी नेता द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के अपने अनुभव साझा किए हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि जिन महिलाओं ने ऐसी घटनाओं का सामना किया है, उन्हें आगे आना चाहिए। रीनी ने यह भी कहा कि वह नतीजों से नहीं डरतीं और उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उस नेता के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाएंगी या नहीं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार रात पलक्कड़ में कांग्रेस के एक विधायक के कार्यालय की ओर मार्च निकाला।

पार्टी ने दावा किया कि यह वही विधायक है जिसका जिक्र अभिनेत्री ने किया है। पुलिस ने भाजपा के मार्च को विधायक के कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। भाजपा ने विधायक के इस्तीफे और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। पलक्कड़ जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कहा है कि आरोपों का सामना कर रहे विधायक के खिलाफ उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Advertisement
Tags :
actress Rini misbehaviourCong MLA Rahul MamkootathilDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsinternal party inquiryKeralalatest newsmisbehaviour allegationRahul Mamkootathil resignsRini Ann GeorgeYouth Congress presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार

Related News