मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Actress Rini Dispute : एक्ट्रेस रिनी के आरोपों के बाद राहुल ममकूटाथिल का बड़ा फैसला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

अभिनेत्री से दुर्व्यवहार के आरोप : केरल में कांग्रेस विधायक के खिलाफ आंतरिक जांच
Advertisement

Actress Rini Dispute : अभिनेत्री रिनी ऐन जॉर्ज द्वारा एक राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता'' पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद, केरल के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल आंतरिक जांच का सामना कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी डी सतीशन ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं, केरल के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल, जो एक अभिनेत्री द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोप को लेकर पार्टी की आंतरिक जांच का सामना कर रहे हैं, उन्होंने गुरुवार को राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने यहां के पास अदूर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी।

Advertisement

अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज द्वारा एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के "एक युवा नेता" पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद भाजपा और माकपा से संबद्ध युवा संगठन डीवाईएफआई ममकूटाथिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और विधायक पद से उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

पार्टी पद से इस्तीफा देने का उनका फैसला कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन के इस बयान के तुरंत बाद आया कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत यह कहकर की कि उन्होंने गुरुवार सुबह विपक्षी नेता के साथ-साथ केपीसीसी और एआईसीसी नेताओं से बात की थी।

उन्होंने कहा, "उन्होंने मेरे इस्तीफे की मांग नहीं की। अभिनेत्री मेरी दोस्त हैं और मुझे नहीं लगता कि जिस व्यक्ति का उन्होंने ज़िक्र किया, वह मैं ही था। वह मेरी अच्छी दोस्त हैं और रहेंगी। मेरा मानना ​​है कि मैंने अब तक देश के कानून या संविधान के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है।"

उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब राज्य सरकार कड़े विरोध और आरोपों का सामना कर रही है, कांग्रेस नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे मामलों पर अपना समय और ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए। इसलिए, मैंने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुझे अब भी विश्वास है कि मैंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है।" अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद, ममकूटाथिल ने इस मामले पर आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और अपने घर के अंदर चले गए।

Advertisement
Tags :
actress Rini misbehaviourCong MLA Rahul MamkootathilDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsinternal party inquiryKeralalatest newsmisbehaviour allegationRahul Mamkootathil resignsRini Ann GeorgeYouth Congress presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार