Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Actress Rini Dispute : महिला उत्पीड़न केस में कांग्रेस का कड़ा रुख, MLA राहुल ममकूटाथिल को किया पार्टी से सस्पेंड

केरल : राहुल ममकूटाथिल कांग्रेस से निलंबित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Actress Rini Dispute : केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ ने कन्नूर में बताया कि कांग्रेस नेता और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। केपीसीसी प्रमुख ने हालांकि ममकूटाथिल के विधायक पद से इस्तीफे की राजनीतिक विरोधियों की मांग को खारिज कर दिया।

मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज द्वारा एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता'' पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद ममकूटाथिल ने हाल में युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ममकूटाथिल पार्टी की आंतरिक जांच का भी सामना कर रहे हैं।

Advertisement

इसके बाद, कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए तथा राजनीतिक विरोधियों ने विधायक पद से उनके इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया। जोसेफ ने यहां पत्रकारों से कहा कि ममकूटाथिल को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और यह एक ‘‘सर्वसम्मति'' से लिया गया निर्णय था। राज्य में पार्टी नेतृत्व ने रविवार को स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

इस बीच केरल के शिक्षा मंत्री एवं माकपा नेता वी. शिवनकुट्टी ने ममकूटाथिल के खिलाफ यौन दुराचार के आरोपों के मद्देनज़र उनके विधायक पद से इस्तीफे की मांग एक बार फिर दोहराई। शिवनकुट्टी ने तिरूवनंतपुरम में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि युवा विधायक "अहंकार का प्रतीक" हैं और उनके समर्थकों द्वारा आलोचकों, विशेषकर कांग्रेस विधायक उमा थॉमस, के खिलाफ की जा रही "साइबर बदसलूकी" के लिए वही जिम्मेदार हैं।

मंत्री ने कहा, "हम उनके विधायक पद से इस्तीफे की मांग दोहराते हैं।" उन्होंने दावा किया कि भले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ममकूटाथिल से इस्तीफे की मांग की है, लेकिन पार्टी के एक धड़े ने उन्हें आश्वासन दिया है कि तत्काल इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। शिवनकुट्टी ने कहा, "यहां तक कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भी जो लोग ममकूटाथिल की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें भी साइबर हमलों का सामना करना पड़ रहा है। थ्रिक्काकरा की विधायक उमा थॉमस के खिलाफ तीव्र साइबर बुलिंग की गई है।"

गौरतलब है कि थॉमस ने रविवार को ममकूटाथिल की आलोचना करते हुए उनके विधायक पद से इस्तीफे की मांग की थी। शिवनकुट्टी ने आरोप लगाया कि ममकूटाथिल का समर्थन करने वाले "कांग्रेस साइबर समूह" उमा थॉमस के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर ऑनलाइन हमले कर रहे हैं।

Advertisement
×