Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्लब कर्मचारियों से “दुर्व्यवहार” पर बुरी फंसी अभिनेत्री कल्पिका गणेश, FIR दर्ज

हैदराबाद, 13 जून (भाषा) Kalpika Ganesh: हैदराबाद में एक क्लब में कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तेलुगु अभिनेत्री कल्पिका गणेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कल्पिका गणेश। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @iamkalpika27
Advertisement

हैदराबाद, 13 जून (भाषा)

Kalpika Ganesh: हैदराबाद में एक क्लब में कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तेलुगु अभिनेत्री कल्पिका गणेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

क्लब के प्रबंध साझेदार से पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, घटना 29 मई को हुई जब अभिनेत्री एक व्यक्ति के साथ उनके क्लब में आईं और भोजन किया। गाचीबावोली थाने के एक अधिकारी ने बताता कि शिकायत के आधार पर और स्थानीय अदालत से अनुमति मिलने के बाद 10 जून को अभिनेत्री के खिलाफ धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और बीएनएस की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

इससे पहले, एक वायरल वीडियो में अभिनेत्री और कर्मचारियों के बीच कथित तौर पर बहस होती दिख रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कल्पिका ने बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें जो चीजकेक ऑर्डर किया था उसका पैसा न लिया जाए क्योंकि दूसरे क्लबों में मीठी चीज मुफ्त में दी जाती है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कल्पिका को मुफ्त में एक ‘ब्राउनी' ऑफर की गई लेकिन उन्होंने चीजकेक के पैसे हटाए जाने तक बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि जब कर्मचारियों ने ‘बिलिंग पॉलिसी' समझाने की कोशिश की तो अभिनेत्री ने महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक से "गाली-गलौज" की और महाप्रबंधक को अपमानित किया।

प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने ‘ब्राउनी' की प्लेट फेंक दी जिससे विवाद बढ़ गया। शिकायतकर्ता ने अभिनेत्री पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर क्लब व कर्मचारियों को बदनाम करने का आरोप लगाया। कल्पिका ने अल्लू अर्जुन अभिनीत 'जुलाई' समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है।

Advertisement
×