Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Actor Vijay Rally Stampede : त्रासदी में खोए अपनों के लिए विजय का बड़ा ऐलान, हर दिवंगत के परिवार को देंगे 20 लाख

विजय ने भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Actor Vijay Rally Stampede : तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय ने 27 सितंबर को करूर में अपनी पार्टी की रैली के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की रविवार को घोषणा की। विजय ने यह भी कहा कि घटना में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिया जाएगा।

अभिनेता से नेता बने विजय ने कहा कि वह घटना से बेहद दुखी हैं। इस घटना में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर रविवार को किए गए एक पोस्ट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।''

Advertisement

उन्होंने कहा, "जो नुकसान हुआ है उसे देखते हुए यह रकम कुछ भी नहीं है। मुझे पता है कि आपको जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। यह एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि, दुख की इस घड़ी में आपके साथ खड़ा होना और आपका दुख साझा करना मेरा कर्तव्य है।'' उन्होंने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

विजय ने कहा कि करूर की घटना कल्पना से परे है और वह इस पीड़ा को बयां नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, ‘‘रैली में जिन लोगों से मैं मिला था उनके चेहरे मेरी आंखों के सामने घूम रहे हैं।'' प्रभावित परिवारों की मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा, "आइए हम इससे उबरने का प्रयास करें।''

Advertisement
×