मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Actor Vijay Rally Stampede : करूर भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों परिजनों के प्रति व्यक्त कीं संवेदनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु रैली में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Advertisement

Actor Vijay Rally Stampede : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान कई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Advertisement

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के कल करूर जाने की उम्मीद है। रैली में कई लोगों के हताहत होने की खबर पर चिंता व्यक्त करते हुए स्टालिन ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “करूर से आई खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम मा और जिला कलेक्टर से संपर्क किया है ताकि भीड़ के कारण बेहोश हुए और अस्पताल में भर्ती कराए गए नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।”

साथ ही, उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री अन्बिल महेश पोय्यामोझी को घायलों को युद्धस्तर पर आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने वहां के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था, डेविडसन देवसिरवथम) से भी बात की है ताकि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार के लिए कदम उठाए जा सकें।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।” प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है और हताहतों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

Advertisement
Tags :
Actor Vijay RallyCM MK StalinDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarur stampedelatest newsPM Narendra ModiTamil NaduTamil Nadu NewsThalapathy VijayTVKTVK Vijay rally stampedeVictory Rally Stampedeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments