मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Actor Vijay Rally Stampede : विजय की रैली में पसरा मातम, अचानक भगदड़ होने से 29 की मौत, बेहोश हुए लोग

तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, 29 लोगों की मौत, बेहोश हुए लोग
Advertisement

TVK Vijay Rally Stampede : तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय के नेतृत्व में यहां आयोजित एक रैली में शनिवार को भगदड़ मचने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि 45 से अधिक घायल हो गये। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने यह जानकारी दी।

  

Advertisement

सुब्रमण्यम के अनुसार, 29 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और 45 से अधिक का उपचार जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने स्थिति की समीक्षा के लिये उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भगदड़ में हुयी मौतों पर पर दुख व्यक्त किया। गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से मामले में एक रिपोर्ट मांगी है।

अधिकारियों के अनुसार, जब विजय रैली को संबोधित कर रहे थे, तब कम से कम 30 लोग बेहोश हो गए और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। विजय जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ बढ़ती गई और हालात बेकाबू हो गये तथा पार्टी कार्यकर्ताओं और कुछ बच्चों समेत कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। कई कार्यकर्ताओं ने स्थिति को भांप लिया और शोर मचाया। इस पर विजय ने ध्यान दिया और अपना भाषण रोककर, खासतौर पर बनाई गई प्रचार बस के ऊपर से लोगों तक पानी की बोतलें पहुंचाने की कोशिश की।

एम्बुलेंस को भीड़-भाड़ वाली सड़क से होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। विजय ने स्थिति को समझते हुए अपना भाषण निर्धारित समय से पहले ही समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

शाह ने ‘एक्स' पर एक बयान में कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुःखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि ‘करूर से मिली जानकारी चिंताजनक' है।

Advertisement
Tags :
Actor Vijay RallyCM MK StalinDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsTamil NaduTamil Nadu NewsThalapathy VijayTVKTVK Vijay rally stampedeVictory Rally Stampedeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments