मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Actor Vijay Rally Stampede: 38 हुई मृतकों की संख्या, DGP बोले- विजय के देरी से पहुंचने से बढ़ी भीड़

Actor Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. वेंकटरमन ने रविवार को कहा कि करूर में अभिनेता विजय की जनसभा में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वेंकटरमन ने यहां संवाददाताओं से...
तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को तमिलागा वेट्री कज़गम प्रमुख और अभिनेता विजय की खचाखच भरी रैली। पीटीआई फोटो
Advertisement

Actor Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी. वेंकटरमन ने रविवार को कहा कि करूर में अभिनेता विजय की जनसभा में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वेंकटरमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विजय के कार्यक्रम स्थल पर देर से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई थी और तपती धूप में इंतजार कर रहे लोगों के पास न तो ठीक से कुछ खाने के लिए था और न ही पीने के लिए पानी।

डीजीपी ने सुबह संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, यह बेहद दुखद है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 12 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं।'' उन्होंने बताया कि विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के आधिकारिक ‘एक्स' खाते से यह जानकारी दी गई थी कि वह दोपहर 12 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Advertisement

तमिलनाडु पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘ अपराह्न तीन बजे से रात 10 बजे तक की अनुमति (सभा के लिए) मांगी गई थी। लेकिन टीवीके के ‘एक्स' खाते पर बताया गया कि वह (विजय) 12 बजे आएंगे, जिससे सुबह 11 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। विजय शाम सात बजकर 40 मिनट पर पहुंचे। इस दौरान लोगों के पास तेज धूप में न तो खाना था और न ही पीने के लिए पानी।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य किसी को दोष देना नहीं है, हम सिर्फ तथ्य सामने रख रहे हैं।''

उन्होंने बताया कि एक स्थान पर विजय का स्वागत किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग उनके पीछे चलने लगे जिसके बाद पुलिस ने विजय को सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।

डीजीपी ने कहा, ‘‘विजय ने पुलिस की सराहना भी की... लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती रही।'' वेंकटरमन ने बताया कि आयोजकों ने लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अभिनेता की एक झलक पाने के लिए करीब 27,000 लोग पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था लगभग 20,000 लोगों की भीड़ के अनुमान के आधार पर की गई थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या बंदोबस्त ड्यूटी पर ‘सिर्फ 500' पुलिसकर्मी ही थे, तो उन्होंने कहा कि सभा स्थल सड़क पर था और अगर ज्यादा पुलिस तैनात की जाती तो लोगों के पास खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचती।

उन्होंने, स्पष्ट रूप से अन्नाद्रमुक का संदर्भ देते हुए कहा कि दो दिन पहले यहां एक ‘बड़ी पार्टी' की बैठक हुई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘सुरक्षा में कोई चूक' इस घटना का कारण बनी, उन्होंने कहा कि सरकार ने इसकी जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आयोजकों को भीड़ और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में पहले ही स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया गया था। पुलिस केवल ‘अतिरिक्त सहायता' के रूप में होती है और भीड़ में इस तरह की अचानक वृद्धि का पूर्वानुमान लगाकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना हमेशा संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) डेविडसन देवासिरवथम, तीन पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), दो उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), 10 पुलिस अधीक्षक (एसपी) और 2,000 पुलिसकर्मी करूर के लिए रवाना हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, उपचाराधीन लोगों से मुलाकात की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन चेन्नई से करूर पहुंचे और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने अस्पताल गए। स्टालिन ने चिकित्सकों से घायलों का हालचाल जाना, घायलों को ढाढ़स बंधाया और उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के विलाप और आंसुओं से वह मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री आधी रात के बाद चेन्नई से करूर पहुंचे। अधिकारियों ने करूर के जिलाधिकारी कार्यालय की हेल्पडेस्क से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Advertisement
Tags :
actor Vijaystampede in Tamil NaduTamil Nadu updateTamilaga Vettri KazhagamVijay rally stampedeअभिनेता विजयतमिलगा वेत्री कषगमतमिलनाडु अपडेटतमिलनाडु में भगदड़विजय रैली भगदड़
Show comments