Actor Vijay Rally Stampede : चीन ने दिखाई मानवीय एकजुटता, विजय रैली पीड़ितों के लिए प्रकट की संवेदना
चीन ने तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना जतायी
Advertisement
Actor Vijay Rally Stampede : चीन ने तमिलनाडु के करूर शहर में अभिनेता एवं नेता विजय की रैली में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सोमवार को गहरी संवेदना जतायी।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने यहां एक प्रेसवार्ता में एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘हम पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा उनके परिजन और घायलों के प्रति भी हमारी संवेदना है।''
Advertisement
उन्होंने कहा कि भारत स्थित चीनी दूतावास ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी चीनी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि शनिवार को हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और और कई अन्य घायल हो गए थे।
Advertisement