ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ICU में भर्ती अभिनेता मुकुल देव का निधन, 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्मों में किया था काम

मुंबई, 24 मई (एजेंसी) Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड और टीवी के चर्चित अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे। “सन ऑफ सरदार”, “जय हो” और “यमला पगला दीवाना” जैसी फिल्मों में अपने दमदार...
अभिनेता मुकुल देव की फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 24 मई (एजेंसी)

Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड और टीवी के चर्चित अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे। “सन ऑफ सरदार”, “जय हो” और “यमला पगला दीवाना” जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए जाने जाने वाले मुकुल देव के निधन की पुष्टि उनकी भाभी और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने की।

Advertisement

मुकुल देव के एक पारिवारिक मित्र विंदू दारा सिंह ने बताया कि वह पिछले 8–10 दिनों से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। सिंह के अनुसार, अपनी मां के निधन के बाद वह गहरे अवसाद में थे और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान नहीं रख रहे थे। “हम ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए फोटोशूट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया था,” उन्होंने बताया।

मुकुल देव ने 1996 में सुष्मिता सेन और शरद कपूर के साथ फिल्म “दस्तक” से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, बंगाली और तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया। वह “कोहराम”, “आर...राजकुमार”, “वॉर छोड़ ना यार” जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

मुकुल देव को फिल्म “ओमेर्ता” (2017) के सह-लेखक के रूप में भी श्रेय दिया गया है, जिसे हंसल मेहता ने निर्देशित किया था और जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे।

टीवी की दुनिया में भी उन्होंने “घरवाली ऊपरवाली”, “कुमकुम”, “कुटुंब” और “कशिश” जैसे धारावाहिकों से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी। उनके असमय निधन से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

Advertisement
Tags :
Actor Mukul Dev diesMukul DevMukul Dev profileSon of Sardarअभिनेता मुकुल देव का निधनमुकुल देवमुकुल देव प्रोफाइलसन आफ सरदार