Actor Meghnadhan passes away: मलयालम फिल्म अभिनेता मेघनाधन का बीमारी के कारण निधन
कोझिकोड (केरल), 21 नवंबर (भाषा) Actor Meghnadhan passes away: मलयालम फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता मेघनाधन का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह...
Advertisement
कोझिकोड (केरल), 21 नवंबर (भाषा)
Actor Meghnadhan passes away: मलयालम फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता मेघनाधन का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि अभिनेता मेघनाधन अस्पताल में भर्ती थे जहां श्वसन संबंधी बीमारियों का उनका उपचार किया जा रहा था। बुधवार देर रात दो बजे उनका निधन हो गया। मेघनाधन लोकप्रिय अभिनेता बालन के. नायर के बेटे थे।
उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘चमयम', ‘चेनकोल' और ‘ई पुझायम कदन्नु' जैसी फिल्में शामिल हैं। मेघनाधन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में पी एन मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एस्ट्रम' से की थी। उन्हें मलयालम सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं में काफी पसंद किया गया।
Advertisement
×