आस्था की राह में हादसा, पिकअप वाहन के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की मौत
कांवड़ियों ने वाहन को बारिश से बचाने के लिए उस पर तिरपाल लगाई थी
Advertisement
हरियाणा के यमुनानगर जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब गुमथला गांव से 15 कांवड़ियों का एक समूह हरिद्वार जा रहा था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। छह को चोटें आई हैं। कांवड़ियों ने वाहन को बारिश से बचाने के लिए उस पर तिरपाल लगाई थी।
Advertisement
बीच में तिरपाल को टिकाए रखने के लिए लोहे का पाइप लगाया था। गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया।
Advertisement
Advertisement
×