Accident on Delhi-Mumbai Expressway: पिलर से टकराई डीएलटी गाड़ी, आग लगने से ड्राइवर और कंडक्टर की मौत
Accident on Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। थाना सदर फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में मुंबई एक्सप्रेसवे से गुर्जर नगला की ओर जा रही एक डीएलटी गाड़ी पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में तुरंत आग लग गई।
हादसे में गाड़ी चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि सहायक कंडक्टर को गंभीर हालत में मांडीखेड़ा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतक मेवात क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन हो रहे हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। अधिकारियों से अपील है कि सड़क सुरक्षा के इंतजामों को और मजबूत किया जाए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं रोकी जा सकें।
