मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Accident in Rewari : थार-ट्रक की टक्कर में दो भाइयों की दर्दनाक मौत, राजस्थान से जा रह थे दिल्ली; 8 माह पूर्व हुआ था सरजीत का विवाह

टक्कर में दोनों भाई घायल होकर थार में ही फंस गए
Advertisement

रेवाड़ी-नारनौल हाइवे स्थित कुंड बैरियर के पास शुक्रवार देर रात थार व ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 2 ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों राजस्थान से कारोबार के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे। एक भाई का विवाह 8 माह पूर्व ही हुआ था।

जानकारी के अनुसार, झुंझूनू के 30 वर्षीय सरजीत अपने ममेरे भाई चूरू के 19 वर्षीय चेतन के साथ राजस्थान से थार में सवार होकर कारोबार के सिलसिले में दिल्ली के लिए चले थे। जब उनकी गाड़ी देर रात 12 बजे नेशनल हाइवे नंबर 11 स्थित रेवाड़ी क्षेत्र के कुंड बैरियर के पास से गुजर रही थी तो अचानक चालक संतुलन खो बैठा। थार हाइवे के डिवाइडर को तोड़ते हुए जैसे ही दूसरी साइड गई तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों भाई घायल होकर थार में ही फंस गए।

Advertisement

गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी। वहां से गुजर रहे लोग मदद को दौड़े और दोनों घायल भाइयों को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। हादसे की दुखद सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन शनिवार को रेवाड़ी पहुंचे। परिजन अजय पाल ने कहा कि सरजीत व चेतन कारोबार करते थे।

इसी सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि थार को पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के बाद चालक संतुलन खो बैठा और यह हादसा हो गया। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। सरजीत का विवाह 8 माह पूर्व ही हुआ था। चेतन अविवाहित था। शनिवार को जब रेवाड़ी के अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ तो माहौल बहुत गमगीन था।

पोस्टमार्टम के बाद शवों को लेकर परिजन राजस्थान लौट गए। थाना खोल के तहत कुंड पुलिस चौकी के जांचकर्ता अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
Accident in RewariDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsRewari-Narnaul HighwayRoad Accidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments