Accident in Rajasthan : शराब के नशे में चूर मध्यप्रदेश के दो मजदूर नहर में गिरे, मौत
Accident in Rajasthan Two workers from Madhya Pradesh fell into a canal and died
कोटा (राजस्थान), 2 दिसंबर (भाषा)
Accident in Rajasthan : कोटा में मध्यप्रदेश के दो मजदूरों की शराब पीने के दौरान कथित तौर पर नहर में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी मनोज (45) और भिंड निवासी सत्येंद्र (31) कोटा में एक ‘कैटरिंग (खान पान) फर्म' में काम करते थे। रविवार को दोपहर करीब तीन बजे दोनों कथित तौर पर शराब पीने के दौरान भदाना नहर की दीवार से नीचे गिर गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब उन्हें खोज रहे उनके परिवार के सदस्य रात में मौके पर पहुंचे और दीवार के पास उनकी चप्पलें और देशी शराब की बोतलें देखीं। परिजनों ने नीचे पानी में दो लोगों को देखा। मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज के एक रिश्तेदार की शिकायत के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सोमवार सुबह दोनों के शव संबंधित परिजनों को सौंप दिए गए हैं।