Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Accident In Mathura : ट्रक में लगे ‘साइड व्यू मिरर' का कांच टूटकर 4 वर्षीय बच्चे की गर्दन में घुसा, मौत

Accident In Mathura : ट्रक में लगे ‘साइड व्यू मिरर' का कांच टूटकर 4 वर्षीय बच्चे की गर्दन में घुसा, मौत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मथुरा (उप्र), 13 अप्रैल (भाषा)

मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के केबिन में अपने पिता की गोद में बैठे 4 साल के बच्चे की गर्दन में ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर' का टुकड़ा टूट कर घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

Advertisement

जैंत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार को राजमार्ग पर चौमुहां कस्बे के समीप से एक ट्रक दिल्ली की ओर से आगरा की तरफ जा रहा था। उसमें आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव जरार का निवासी राकेश अपने 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस को गोद में लेकर केबिन में बैठा हुआ था। वह राजस्थान के भिवाड़ी से अपने गांव लौट रहा था।

जब ट्रक आझई गांव के निकट से गुजर रहा था, तभी ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तथा उसी वक्त दूसरे ट्रक से रगड़ लगने पर उस ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर' का कांच टूटकर केबिन में बैठे बच्चे की गर्दन में घुस गया। इससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया। इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर न मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

Advertisement
×