ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसीबीआईकॉन 2024: क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री में 50 वर्षों का उत्सव, माइग्रेन पर चर्चा से लेकर नवाचारों का मंच बना सम्मेलन

ACBICON 2024: Celebrating 50 years of clinical biochemistry, the conference turned from discussions on migraine to a platform for innovation
Advertisement

विवेक शर्मा , चंडीगढ़, 6 दिसंबर

चंडीगढ़ के माउंटव्यू होटल में एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्स ऑफ इंडिया (ACBICON) के स्वर्ण जयंती सम्मेलन ने क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का मंच तैयार किया। इस चार दिवसीय आयोजन में 700 से अधिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, जिसमें माइग्रेन के बायोकैमिस्ट्री, लैब मेडिसिन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कैंसर डायग्नोसिस और इनबॉर्न एरर्स ऑफ मेटाबॉलिज्म जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। सम्मेलन में भारतीय क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्स पत्रिका के 39वें संस्करण का लोकार्पण और प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता सुधार पर पैनल चर्चा ने खास ध्यान खींचा।

Advertisement

सम्मेलन का भव्य शुभारंभ

4 दिसंबर को शुरू हुए सम्मेलन का उद्घाटन पद्म श्री प्रो. डी. बेहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि डॉ. आर. के. राठो, डीन (अकादमिक), पीजीआईएमईआर, विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन हुआ, जिसमें ACBICON की 50 वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों को समेटा गया है। साथ ही, 39वें संस्करण की भारतीय क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्स पत्रिका भी जारी की गई, जिसमें 300 से अधिक शोध पत्र शामिल हैं।

दूसरे दिन की मुख्य चर्चाएं

सम्मेलन के दूसरे दिन तारणाथ शेट्टी मेमोरियल ऑरेशन का आयोजन हुआ, जिसमें पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने “सिरदर्द (माइग्रेन) का बायोकैमिस्ट्री” विषय पर व्याख्यान दिया। इस विषय पर उनके विचारों ने नई शोध संभावनाओं को जन्म दिया।

इसके बाद विभिन्न विशेषज्ञों ने “लैब मेडिसिन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,” “हेमेटोलॉजिकल मैलिग्नेंसीज” और “कैंसर: डायग्नोसिस टू थेरेप्यूटिक्स” जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए।

नवाचार और समाधान की चर्चा

सम्मेलन में पॉइंट्स ऑफ केयर टेस्टिंग (POCT) में हालिया प्रगति और सरकारी सेटअप में प्रयोगशाला मान्यता पर पैनल चर्चा हुई। इन सत्रों ने क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री के क्षेत्र में चुनौतियों और समाधानों पर गहराई से विचार प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिताएं और भविष्य की योजनाएं

प्रतिनिधियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एएफएमसी के फैकल्टी द्वारा किया गया, जिसने सभी में उत्साह का संचार किया। सम्मेलन का समापन सोसायटी की जनरल बॉडी मीटिंग के साथ हुआ, जहां आगामी योजनाओं और नवाचारों पर चर्चा की गई।

क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री के भविष्य का मंच

ACBICON 2024 न केवल 50 वर्षों के सफर का उत्सव है, बल्कि यह क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री के भविष्य को गढ़ने और वैश्विक स्तर पर नवाचारों को प्रोत्साहित करने का मंच भी है। यहां प्रस्तुत शोध और विचार-विमर्श ने चिकित्सा विज्ञान की नई दिशाओं को प्रदर्शित किया।

Advertisement
Tags :
ACBICONACBICON 2024clinical biochemistryDainik Tribune newsGolden Jubilee Conferencelatest news