मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Abdul Rehman Makki : जमात-उद-दावा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की की मौत, 2020 में हुई थी सजा

Abdul Rehman Makki : जमात-उद-दावा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की की मौत, 2020 में हुई थी सजा
Advertisement

लाहौर (पाकिस्तान), 27 दिसंबर (भाषा)

भारत में मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिश्तेदार और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के अनुसार, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उच्च मधुमेह के कारण उसका इलाज हो रहा था।

Advertisement

जेयूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मक्की को सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली।''जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद के रिश्तेदार मक्की को आतंकवाद रोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी। मक्की जेयूडी का उप प्रमुख था। आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से उसकी चर्चा नहीं हुई।

पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था। मक्की को 2023 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। इसके तहत उसकी संपत्ति जब्त की गई, यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया और हथियार पर प्रतिबंध लगाए गए।

Advertisement
Tags :
Abdul Rehman MakkiAbdul Rehman Makki deathAbdul Rehman Makki diedDainik Tribune newsHeart attackHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज