मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Aasif Khan : 'पंचायत' फेम आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में चल रहा इलाज; इंस्टा पर लिखा ये नोट

उन्होंने प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया

मुंबई, 15 जुलाई (भाषा)

‘पंचायत' और ‘पाताल लोक' जैसी वेब सीरीज से चर्चित हुए अभिनेता आसिफ खान को दिल का दौरा पड़ा है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अभिनेता का इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

अभिनेता से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। ‘पंचायत' में ‘दामाद जी' का किरदार निभाने वाले आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

आसिफ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूं, जिनके लिए मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं ठीक हो रहा हूं। बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं।

Tags :
Actor Aasif KhanBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHeart attacklatest newsPaatal LokPanchayatWeb Seriesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार