मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Aarti Sathe: आरती साठे को हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश पर भड़के गाडगिल

कहा- क्या भाजपा सरकार कांग्रेस प्रवक्ता को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करेगी
आरती साठे की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

Aarti Sathe: कांग्रेस नेता अनंत गाडगिल ने पूछा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार कभी उनकी पार्टी के किसी प्रवक्ता को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश करेगी।

हाल में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा वकील एवं BJP के पूर्व प्रवक्ता आरती साठे को मुंबई हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की खबरों के बाद विवाद छिड़ गया। BJP ने कहा कि आरती साठे ने 2023 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गाडगिल कांग्रेस प्रवक्ता हैं।

Advertisement

उन्होंने एक बयान में कहा कि कुछ कांग्रेस प्रवक्ता प्रख्यात वकील हैं। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या BJP सरकार किसी कांग्रेस प्रवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश करेगी?''

अन्ना मैथ्यू बनाम सुप्रीम कोर्ट और कृष्णमूर्ति बनाम भारत संघ जैसे मामलों में शीर्ष अदालत के ऐतिहासिक फैसलों का हवाला देते हुए गाडगिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल राजनीतिक पृष्ठभूमि के आधार पर किसी उम्मीदवार को न्यायिक पद के लिए अनुशंसित किए जाने से अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए, फिर भी पार्टी के एक पूर्व प्रवक्ता की नियुक्ति के नैतिक निहितार्थ बेहद परेशान करने वाले हैं।

इस संबंध में BJP ने तर्क दिया कि कांग्रेस सरकारों ने पूर्व में ऐसी सिफारिशें की थीं, जिस पर पलटवार करते हुए गाडगिल ने कहा कि किसी भी कांग्रेस सरकार ने न्यायिक पद के लिए अपने प्रवक्ता की सिफारिश कभी नहीं की।

गाडगिल ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या यह स्वीकार्य है कि एक व्यक्ति जो किसी राजनीतिक दल का चेहरा रहा हो, न्यायपालिका का चेहरा बन जाए। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यह नैतिक रूप से सही है कि एक व्यक्ति जो किसी राजनीतिक दल का चेहरा रहा हो, न्यायपालिका का चेहरा हो सकता है?''

Advertisement
Tags :
Aarti SatheBJP Spokesperson JudgeHindi NewsJudge and PoliticianMumbai High Court Judgeआरती साठेजज व राजनीतिज्ञभाजपा प्रवक्ता जजमुंबई हाई कोर्ट जजहिंदी समाचार