मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Delhi Water Crisis : पानी की राजनीति; जल संकट को लेकर आप का तीखा प्रहार, कहा- मोदी जी की चार इंजन' वाली सरकार ने कितने ट्यूबवेल लगवाए

आम आदमी पार्टी ने जल संकट को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा)

Delhi Water Crisis : आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दिल्ली में जल संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं।

Advertisement

'आप' के दावों पर सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पूरी राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी है। देवली, अंबेडकर नगर, मॉडल टाउन, हरि नगर में पानी का संकट है। लोगों ने स्थिति को लेकर प्रदर्शन भी किया है, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है।"

इस मुद्दे के समाधान के लिए उठाए जा रहे कदमों पर सरकार से सवाल करते हुए भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली में भाजपा की 'चार इंजन' वाली सरकार है। मैं पूछना चाहता हूं कि सरकार ने कितने ट्यूबवेल लगाए हैं। मैं विधायकों द्वारा अपने कोष से लगाए गए ट्यूबवेल की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि सरकार द्वारा लगाए गए ट्यूबवेल की बात कर रहा हूं।"

उन्होंने सवाल किया, "जब हमारी सरकार थी, तब उपराज्यपाल और भाजपा कहती थी कि जल प्रबंधन में समस्या है। अब क्या उपराज्यपाल खुद सरकार के जल प्रबंधन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं?" इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए पार्टी के पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि 'चार इंजन' वाली सरकार पूरी तरह विफल हो गई है।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyAAPDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Water CrisisHindi Newslatest newsSaurabh Bhardwajwater crisisदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार