AAP प्यार बांटकर चुनाव जीतती है, उसके पास बांटने के लिए पैसे नहीं हैं...आखिर क्यों Bhagwant Maan ने कही ये बात
नई दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के पास पैसे नहीं हैं और वह केवल प्यार बांट सकती है। मान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले निर्वाचन आयोग की एक टीम यहां पैसे बांटे जाने के आरोप को लेकर उनके आधिकारिक आवास कपूरथला हाउस की तलाशी लेने पहुंची थी।
आप व निर्वाचन आयोग के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच उड़नदस्ता कोपरनिकस रोड स्थित कपूरथला हाउस से खाली हाथ लौट आया और दावा किया कि प्रवेश द्वार पर ताला लगा था, ऐसे में तलाशी नहीं की जा सकी। शुक्रवार को कोंडली में आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पक्ष में प्रचार करते हुए मान ने निर्वाचन आयोग से पूछा कि उसे कपूरथला हाउस की तलाशी में क्या मिला। उन्होंने कहा कि आप पैसे से नहीं, बल्कि प्यार से चुनाव जीतती है। हम बस प्यार बांटते हैं।
मान ने निर्वाचन आयोग की आलोचना करते हुए कहा था कि उसकी ‘तलाशी‘ सभी ‘पंजाबियों' का अपमान है। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया था कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कपूरथला हाउस के हर कोने की तलाशी ली। हालांकि, नई दिल्ली के जिला निवार्चन कार्यालय ने ‘एक्स' पर मान के आरोप को खारिज करते हुए लिखा,‘‘यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है कि उड़नदस्ते ने कपूरथला हाउस के हर कोने की गहन तलाशी ली।
निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पुष्टि करती है कि टीम को बंद कमरों में नहीं जाने दिया गया।''मान ने आयोग पर आरोप लगाया कि वह आप नेताओं और उनके घरों को निशाना बना रहा है, लेकिन भाजपा को कुछ नहीं कह रहा है जो दिल्ली चुनाव में ‘खुलेआम' पैसे बांट रही है। उन्होंने आयोग को चुनौती दी,‘‘निर्वाचन आयोग कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में सभी भाजपा नेताओं के घर हैं। क्या उनमें वहां जाने की हिम्मत है?''
उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में भाग लेने के लिए मंगोलपुरी के युवाओं को 400-400 रुपये दिए गए लेकिन वीडियो में भाजपा का झंडा लहरा रहे युवक केजरीवाल को वोट देंगे। मान ने सवाल किया, ‘‘ निर्वाचन आयोग इस पैसे के स्रोत का पता क्यों नहीं लगाती है?''