AAP vs ED : ईडी पर बिफरे सौरभ भारद्वाज, उपराज्यपाल पर साजिश का लगाया आरोप
Saurabh ED Raid : आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की आलोचना की, जिसने धन शोधन मामले की जांच के तहत उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है।
भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। इन आरोपों पर ईडी या उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री भारद्वाज और कुछ निजी ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की। धन शोधन रोधी अधिनियम के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कम से कम 13 स्थानों पर छापेमारी की गई।
भारद्वाज ने कहा कि ईडी की टीम सुबह करीब 7.15 बजे उनके आवास पर पहुंची। पहले उन्होंने मेरे घर की तलाशी ली और फिर बयान दर्ज करने के लिए बैठाया। उन्होंने मुझसे 43 सवाल पूछे और मैंने उन सभी के जवाब दिए। मेरा बयान दर्ज करने के बाद उन्होंने वह बयान कहीं भेज दिया। मुझे नहीं पता कि उन्होंने उसे कहां भेजा, लेकिन बाद में वे लोग मेरे पास आए।
मुझसे मेरे बयान का एक हिस्सा हटाने को कहा। उनके परिवार को यह आभास दिया गया था कि बयान बदलने से इनकार करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ईडी इसी तरह काम करता है। वे आपको मानसिक रूप से प्रभावित करते हैं, दबाव और धमकी का इस्तेमाल करते हैं। ईडी कैसे तय कर सकती है कि मैं अपने बयान में क्या कहूं?
आप नेता भारद्वाज ने कहा कि वह 9 मार्च, 2023 को मंत्री बने और 22 मार्च को अस्पताल परियोजनाओं में देरी पर एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कई बैठकें कीं और निर्देश जारी किए। उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल ने सुनिश्चित किया कि अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करें। उन्होंने मुझे फंसाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची।