Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

AAP ने अमृतसर नॉर्थ के MLA कुंवर विजय प्रताप सिंह को 5 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

चंडीगढ़, 29 जून (वेब डेस्क) Kunwar Vijay Pratap Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से पांच वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

Kunwar Vijay Pratap Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से पांच वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। यह निर्णय पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुंवर विजय प्रताप पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। हाल ही में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे, जो पार्टी लाइन के खिलाफ माना गया।

पार्टी के बयान में क्या कहा गया?

AAP के प्रवक्ता ने बताया, “कुंवर विजय प्रताप सिंह लगातार पार्टी की आधिकारिक लाइन के विरुद्ध बयानबाज़ी कर रहे थे, जिससे पार्टी की छवि और अनुशासन प्रभावित हो रहा था। इसलिए PAC ने यह कड़ा कदम उठाया है।”

बता दें कि पूर्व IPS अधिकारी रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमृतसर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की थी।

मजीठिया केस पर टिप्पणी बनी विवाद की वजह

हाल ही में कुँवर विजय प्रताप ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा था कि, “बिक्रम मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित लगती है।” इस बयान को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने गंभीरता से लिया और इसे "घातक अनुशासनहीनता" करार दिया।

Advertisement
×