Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब, गुजरात में आप की दोनों सीटें बरकरार

विधानसभा उपचुनाव : केरल में यूडीएफ ने वाम मोर्चा से छीना नीलांबुर ; नादिया में तृणमूल, कडी में फिर भाजपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 जून (एजेंसी)

चार राज्यों में पांच सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के सोमवार को घोषित नतीजों में आम आदमी पार्टी पंजाब में लुधियाना पश्चिम और गुजरात की विसावदर सीट बरकरार रखने में सफल रही। केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से नीलांबुर सीट छीन ली। वहीं, गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने कडी सीट, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज सीट बरकरार रखी। इन पांचों सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था।

Advertisement

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आप की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया। राज्य में लगभग पूर्ण प्रभुत्व रखने के बावजूद, भाजपा 2007 से विसावदर सीट नहीं जीत पाई है। आप के तत्कालीन विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में यह सीट खाली हो गई थी।

भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने गुजरात में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कडी सीट पर कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 मतों के अंतर से हराया। केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार को झटका लगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने नीलांबुर विधानसभा सीट 11,077 मतों के अंतर से उससे छीन ली। कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने माकपा के प्रदेश सचिवालय सदस्य एम. स्वराज को हराया। महत्वपूर्ण बात यह है कि पहली बार एलडीएफ ने अपनी मौजूदा सीट अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के हाथों गंवायी है।

पश्चिम बंगाल में, नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया। अलीफा ने अपने पिता नसीरुद्दीन अहमद के 2021 के जीत के अंतर को बेहतर किया, जिनके इस साल फरवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी।

केजरीवाल बोले- राज्यसभा नहीं जाऊंगा

नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे। उन्होंने यह बात लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के जीतने के बाद कही। केजरीवाल से एक प्रेस वार्ता में पूछा गया कि पार्टी अरोड़ा की जगह किसे राज्यसभा उम्मीदवार बनाएगी। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए।’

Advertisement
×