रेप केस में गिरफ्तारी से बच कर भागे आप विधायक
पंजाब के सनौर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा बलात्कार और धोखाधड़ी के एक मामले में मंगलवार को पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले। पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने हरियाणा के करनाल स्थित डबरी गांव पहुंची थी। पुलिस ने दावा किया कि पठानमाजरा के समर्थकों और ग्रामीणों ने गोलियां चलाईं और पथराव किया, जिसकी आड़ में विधायक भाग निकले। पुलिस के अनुसार, तीन हथियार और एक एसयूवी जब्त की गयी है।
पठानमाजरा अपने रिश्तेदार एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरनाम सिंह उर्फ लाडी के घर पर थे। पटियाला पुलिस की एक टीम ने तड़के 4.45 बजे वहां दबिश दी। लाडी के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने गोलीबारी और पथराव की घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सुबह 8 बजे तक घर पर रुके, नाश्ता किया और पठानमाजरा के साथ बातचीत भी की।
शाम को, पंजाब पुलिस ने गोलीबारी के आरोप को यह कहते हुए वापस ले लिया कि ‘ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने हवा में गोली चलाई और ग्रामीणों ने अभियान में बाधा डाली, जिससे विधायक भाग निकले।’ करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि उन्हें छापेमारी की सूचना मामला बढ़ने के बाद ही मिली। पुनिया ने बताया कि विधायक गुरनाम सिंह और अन्य के खिलाफ धारा 121, 132, 221 और 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गौर हो कि पठानमाजरा ने सोमवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। बाढ़ की समस्या को लेकर उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। इसके कुछ ही घंटों बाद प्रदेश सरकार ने सनौर हलके में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को वापस बुला
लिया गया था। गिरफ्तारी से पहले विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि पंजाब पुलिस उन पर ‘राजनीतिक दबाव’ में कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से दबाव बनाकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। पठानमाजरा पर यह विवाद नया नहीं है। साल 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर पहली शादी छिपाने और मारपीट के आरोप लगाए थे। एक कथित अश्लील वीडियो वायरल होने से भी वह सुर्खियों में रहे थे। नया मामला जीरकपुर निवासी एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि 2021 में पठानमाजरा से उसकी शादी हुई थी। बाद में पता चला कि विधायक ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना शादी की। शिकायत में यह भी आरोप है कि विधायक ने उसे अश्लील वीडियो भेजे और लगातार धमकियां दी। आप नेता बलतेज पन्नू ने आरोप लगाया कि पठानमाजरा ने डबरी से भागते समय एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया। उन्होंने कहा, ‘जिस महिला के साथ विधायक के संबंध थे, उसने पुलिस से शिकायत की थी कि पठानमाजरा ने 25 अगस्त को सभी मुद्दे सुलझाने के लिए उसे बुलाया था, लेकिन उसका फिर से यौन शोषण किया गया। उसे धमकी दी गई कि उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो लीक कर दी जाएंगी।’