Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

AAP नेता अनमोल गगन मान बोलीं- भारी मन से राजनीति छोड़ने का किया फैसला

मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
पूर्व मंत्री और खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक गगन अनमोल मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति छोड़ने का इरादा भी जताया है।

जानकारी के अनुसार, उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, आप के वरिष्ठ नेता उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कह रहे थे। शनिवार को अनमोल गगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राजनीति छोड़ने के फैसले की घोषणा कर दी। ट्रिब्यून को पता चला है कि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। उनके इस्तीफे पर पार्टी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

Advertisement

आम आदमी पार्टी सरकार से इस्तीफा देने वाली वह दूसरी विधायक बन गई हैं। उनसे पहले, शीतल अंगुराल विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे। यदि अनमोल गगन का इस्तीफा स्वीकार हो जाता है, तो सरकार को तीन उपचुनावों का सामना करना पड़ेगा- तरनतारन (डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण आवश्यक), बंगा (जहां अकाली विधायक डॉ. सुखविंदर सुखी आप में शामिल हो गए हैं) और खरड़।

अनमोल गगन मान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने भारी मन से राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। विधायक पद से मेरा इस्तीफा, जो स्पीकर को सौंपा गया है, स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’

इस हफ्ते की शुरुआत में अनमोल गगन ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और कहा था कि उन्होंने प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा था, ‘समाज के उत्थान का उनका सपना हमें हमेशा साहस और दृढ़ संकल्प से भर देता है।’

गायिका से नेता बनीं 36 वर्षीय अनमोल गगन को जुलाई 2022 में भगवंत मान मंत्रिमंडल में पर्यटन एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री के रूप में शामिल किया गया था और पिछले साल सितंबर में उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। पिछले साल जून में वकील शाहबाज सिंह सोही से उनकी शादी हुई थी। इसके बाद वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादा दिखाई नहीं दीं। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान एक अन्य आप नेता, जो एक सरकारी बोर्ड का प्रभार संभालती हैं, उनके निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय हो गईं। हालांकि, अनमोल इस साल फिर से सक्रिय हुईं। कुछ महीने पहले उन्होंने खरड़ के राजस्व अधिकारियों पर उनके नाम पर रिश्वत मांगने और उनकी बदनामी करने का आरोप लगाया था।

मानसा जिले की रहने वाली अनमोल गगन ने 2020 में आप में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। साल 2022 के चुनाव से पहले, उन्होंने घोषणा की थी कि पंजाब के किसानों को पांच मिनट के भीतर सभी फसलों पर एमएसपी मिलेगा। उनके इस बयान का इस्तेमाल विपक्षी दलों के नेता अक्सर आप सरकार पर निशाना साधने के लिए करते रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बरनाला में जब अनमोल गगन के इस्तीफे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी-अभी इसके बारे में पता चला है और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए जल्द ही पार्टी की एक बैठक होगी।

खरड़ से चुनाव लड़े रंजीत गिल ने एक दिन पहले छोड़ा अकाली दल

अनमोल गगन ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रियल एस्टेट कारोबारी से अकाली दल के नेता बने रंजीत सिंह गिल को हराया था। दिलचस्प बात यह है कि गिल ने एक दिन पहले शुक्रवार को ही अकाली दल से इस्तीफा दिया है। शनिवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कहा, अब समय आ गया है कि वह एक ऐसा फैसला लें जिससे उनके निर्वाचन क्षेत्र, पंजाब और पंजाबियत के लोगों को फायदा हो। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह बागी अकाली नेताओं में शामिल होंगे या आम आदमी पार्टी में।

एक-एक करके आप का पतन शुरू : वड़िंग

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पतन एक-एक करके शुरू हो गया है। इसके दो मौजूदा विधायक पहले ही पार्टी से बाहर हो चुके हैं और कई अन्य विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अनमोल गगन के एक बयान का जिक्र करते हुए वड़िंग ने कहा कि तीन दिनों के भीतर उस 'साहस और प्रेरणा' का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि अगर आप के अपने विधायक इतने निराश होकर पार्टी छोड़ रहे हैं, तो आम लोगों का क्या हाल होगा।

Advertisement
×