आप सरकार ने पंजाब को किया तबाह : सुखबीर बादल
अबोहर, 12 जुलाई (निस)पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई तब से सूबा पूरी तरह से तबाह हो गया है। आए दिन बैंक लूटे जा रहे हैं और गैंगस्टर व्यापारियों की हत्याएं कर रहे हैं। जिनसे भयभीत होकर राज्य के उद्योगपति पलायन करने को मजबूर हैं। बादल शनिवार को अबोहर में गैगस्टरों द्वारा मारे गए संजय वर्मा परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में अकाली दल के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
बादल ने सबसे पहले दिवंगत संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा, बेटे हिमांशु वर्मा, भतीजे रोहित वर्मा व गिरीक वर्मा के साथ दुख साझा किया। उन्होंने संजय वर्मा की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में शिरोमणी अकाली दल वर्मा परिवार के साथ खड़ा है और भविष्य में भी हमेशा इनके साथ खड़ा रहेगा।